shiksh kauhsal vikash khoj
लखनऊ। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 67वें जन्मदिन पर भाजपा ओबीसी मोर्चा लखनऊ एवं शिवाजी वाहिनी द्वारा ‘हवन’ पूजन एवं मिष्ठान वितरण का आयोजन बजरंग बली मन्दिर जीपीओ हजरतगंज में मोर्चा के नगर अध्यक्ष राम शंकर राजपूत एवं नगर महामंत्री दिलीप साहू के संयुक्त नेतृत्व में किया गया। उक्त कार्यक्रम में नरेन्द्र मोदी के दीर्घायु होने एवं 2019 में पुनः प्रधानमंत्री बनने की कामना की गयी। भाजपा ओबीसी मोर्चा के नगर महामंत्री दिलीप साहू ने कहा कि यह कितने सौभाग्य की बात है कि शिल्प व निर्माणों के देवता भगवान विश्वकर्मा के जन्मदिन पर ही नरेन्द्र मोदी का भी जन्मदिन है और मोदी नये व शक्तिशाली भारत का निर्माण करने के लिए संकल्पित हैं। मोदी ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने व ओबीसी को तीन श्रेणियों में उपवर्गीकरण के प्रयास में लगे हुए है जिसे शीघ्र ही मूर्तरूप मिलेगा और यह निर्णय सामाजिक, न्याय के क्षेत्र में अभूतपूर्व व ऐतिहासिक होगा।