image

कर्मा देवी माँ (Devi Maa) मंदिर

“विकास की राह, संगठन की चाह।”

Mandir

यह मंदिर साहू समाज की कुलदेवी माँ कर्मा देवी को समर्पित है। प्रतिवर्ष यहाँ भव्य वार्षिक मेला एवं जयंती महोत्सव आयोजित किया जाता है, जिसमें देशभर से साहू समाज के श्रद्धालु एकत्र होते हैं। मंदिर परिसर में विशाल धर्मशाला, भक्तों के लिए ठहरने की उत्तम व्यवस्था और सामुदायिक भवन उपलब्ध है। यहाँ धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ समाज की बैठकें, विवाह सम्मेलन, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी संपन्न होते हैं।